17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनाचांदपुर का नहीं हुआ विकास

बरारी : विधानसभा चुनाव के लिए पांच नवंबर को लोग वोट डालेंगे, लेकिन अभी से हलचल तेज हो गयी है. नेताओं का दौरा जहां तेज है. प्रखंड के मोहनाचांदपुर के मोहनाडीह, समदा, सोनाखाल, कुंडी घाट गांव के लोग विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को इस बार वोट करने पर विचार कर रहे हैं. गांव में सड़क, […]

बरारी : विधानसभा चुनाव के लिए पांच नवंबर को लोग वोट डालेंगे, लेकिन अभी से हलचल तेज हो गयी है. नेताओं का दौरा जहां तेज है. प्रखंड के मोहनाचांदपुर के मोहनाडीह, समदा, सोनाखाल, कुंडी घाट गांव के लोग विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को इस बार वोट करने पर विचार कर रहे हैं.

गांव में सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र, पुल नहीं होने से ग्रामीण जनता आक्रोशित हैं. जबकि इसी गांव से दस वर्षों से विधायक बने रहने पर भी गांव विकास से अछूता है. वहां के लोग गांव का क्यों नहीं हुआ विकास, दोषी कौन है इसके बारे में अब सवाल कर रहे हैं. बरारी विधानसभा क्षेत्र-68 के बरारी प्रखंड का मोहनाचांदपुर पंचायत की आधी आबादी का गांव भवानीपुर मोहनाडीह जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर है.

वहीं प्रसव की गांव में कोई सुविधा नहीं है. गांव में बिजली नहीं है. महिलाओं के लिए शौचालय तक नहीं है. -कहते हैं ग्रामीणसुरेश प्रसाद यादव कहते हैं कि गांव में विधायक के रहते हम ग्रामीणों को सड़क तक नहीं है. गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा पता ही नहीं चलता. मोहनाडीह की अरुण देवी कहती हैं केकरो कौनो चिंता नै छै, गांव म विधायक रहतै कोनो सुविधा नै दै.

तीला देवी बताती है दस वर्षों से मोहनाडीह गांव की स्थिति खराब है. सड़क, बिजली, पानी कुछ भी नहीं है. क्या यही विकास है. कंचन देवी कहती है कि तीन किलोमीटर गांव की सड़क बदतर है. गांव के लोग परेशान हैं.

मो सकरूद्दीन सोनाखाल बताते हैं हम किसान, मजदूर को अपना तैयार अनाज औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है. सड़क जर्जर होने की वजह से कहीं आना-जाना मुश्किल है. चंदन राय ने कहा कि गांव को विकास से दूर रखा गया है. पंकज शर्मा बताते हैं कि गांव में सड़क नहीं तो रिश्ता कौन करेगा. विमली देवी कहती है शौचालय नहीं है, रिश्ता नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें