बरारीबरारी : थाना के शिशिया पंचायत के शिशिया बांध पर एक अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने आक्रोश में ऑटो चालक की पिटाई कर उसे घर में बंद कर दिया. घटना की खबर पाकर बरारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर भेजा दिया.
वही ऑटो को थाना लाया गया. इस मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम की घटना है. जब ऑटो चालक अपनी रफ्तार से गुंजरा ढाला से बांध होकर शिशिया हाट जा रहा था. रास्ते में दो वर्षीय मासूम सीमा भारती पिता शीतल पंडित पर चढ़ा दिया, जिससे मासूम की मौके पर मौत हो गयी.
बच्ची की मृत्यु देख बच्ची की माता माया देवी एवं भाई सुंदरम व शिवम का रो-रो कर बुरा हाल है. इसी बीच ग्रामीणों ने ऑटो सहित चालक को कब्जे में ले लिया. इस बीच चालक पक्ष के कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गये. इससे बात बिगड़ ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों को बैठा कर समझौता कराना चाहा. इस बीच किसी ने बरारी थाना को घटना की जानकारी सोमवार को दी. थानाध्यक्ष नरेश कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज कर पोस्टमार्टम कराया तथा मामला भी दर्ज किया है.