गौशाला रेल फाटक पर घंटो लगा जाम
कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर शहर में बढ़ी भीड़ के बीच गौशाला रेलवे फाटक पर गुरुवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. खासकर शाम के वक्त पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन करने एवं मेला देखने गये हजारों श्रद्धालुओं को फाटक बंद रहने की वजह से घंटों जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा.
डेहरिया श्रम कल्याण केंद्र में एलडब्लूसी क्लब की ओर से आयोजित मेला में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. इसके अलावा शरीफगंज हवाई अड्डा में भी पूजा पंडाल को देखने इसी होकर लोग आते जाते हैं. इसके अलावा मनिहारी आने जाने का यही एक मात्र रास्ता होने की वजह से लोग ज्यादा परेशान हुए.