13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जर्जर पर जानलेवा सफर

सड़क जर्जर पर जानलेवा सफर फोटो नं. 50 से 57 कैप्सन-आमलोगों की प्रतिक्रिया. प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सुखासन पंचायत के तीनधरिया, गीदड़माड़ी गांव की मुख्य सड़क आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. कई ग्रामीण मजदूर, किसान, स्कूली बच्चों को रोजाना चलने में छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होने से गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो एक […]

सड़क जर्जर पर जानलेवा सफर फोटो नं. 50 से 57 कैप्सन-आमलोगों की प्रतिक्रिया. प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सुखासन पंचायत के तीनधरिया, गीदड़माड़ी गांव की मुख्य सड़क आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. कई ग्रामीण मजदूर, किसान, स्कूली बच्चों को रोजाना चलने में छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होने से गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो एक आवेदन भेजा. बरारी प्रखंड के सुखासन पंचायत के तीनधरिया, गीदड़माड़ी वार्ड 2008-09 की सड़कें बदहाल हो गयी है. कई सड़कों में योजना का सूचना पट है, लेकिन ग्रामीण बताते हैं कि सिर्फ बोर्ड लगा कर राशि की बंदरबांट की जा रही है. प्रखंड का सबसे बड़ा पंचायत सुखासन है. इस गांव की मुख्य सड़कें सात किलोमीटर लंबी है और तीनधरिया गांव की सड़कें डेढ़ हजार फीट भी है. वहीं गीदड़माड़ी की सड़कें शंकर बांध तक जर्जर अवस्था में है. तीनधरिया की पूरी आबादी ने बताया कि गांव का विकास क्या होता है, यह हम नहीं जानते हैं. गांव की सड़क में तीन फीट गड्ढा है और हम किसान मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि ने गांव की हालातों को सुधारने का काम नहीं किया. यदि ऐसा हो रहा तो गांव की तस्वीर सुधरने के बजाय और बिगड़ती जायेगी.-कहते हैं ग्रामीणमो इसराइल ने आक्रोश हो कहा कि योजना पट लग गया, लेकिन सड़क में काम नहीं हुआ. मो इरफान बताते हैं कि तीनधरिया गांव की सड़कें बदहाल है. मो मजहर आलम बताते हैं कि तीनधरिया गांव में कोई विकास नहीं हुआ. जनप्रतिनिधि का रवैया उदासीन रहा है. अब्दुल हकीम कहते हैं गांव की सड़कें जर्जरता का रोना रोती है. लेकिन हमारे जनप्रतिनिधि की चीर निद्रा नहीं टूटी. मो कासीम ने जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाया कि ग्रामीण जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है. मो मजुरूल हक बताते हैं कि वर्ष 2013 में तीनधरिया गांव की सड़कें का शिलापट लगा, लेकिन काम नहीं हुआ. मो शाहजहां ने जनप्रतिनिधि पर शिथिलता का आरोप लगाया. मनीरूल इस्लाम ने कहा कि गांव की सड़कें अच्छी होगी, तभी हम सभी वोट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें