पार्सल आॅफिस में मजदूर के साथ मारपीट प्रतिनिधि, कटिहारपार्सल ऑफिस में बीते शुक्रवार को पार्सल मजदूर के साथ कथित ठेकेदार ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में घायल मजदूर के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर लिया गया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अबतक कुछ नहीं वहीं पार्सल मजदूरों ने आरोप लगाया कि वह अपने बकाये राशि की भुगतान मांगने को लेकर सीसीएमआइ के पास गये थे. उसी क्रम में पार्सल का कथित ठेकेदार कहने वाले दो लोगों ने उन मजूदरों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के संबंध में घायल मजदूर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. -बिना निविदा के चल रहा है काम स्थानीय मजदूरों का आरोप है कि पार्सल गोदाम में इस वर्ष निविदा नहीं हुई है. बिना निविदा के रेल पदाधिकारी से आपसी सांठगांठ के कारण दो व्यक्ति वहां के कथित रूप से ठेकेदार बने हुए है और जब मजदूर को उनकी मेहनताना नहीं मिलता है तो वह राशि का दवाब रेलवे अधिकारी पर बनाते है तो इनमें शामिल कथित ठेकेदार उन्हें मारते पीटते है. मजदूरों ने रेलवे अधिकारी पर यह आरोप लगाया कि ठेकेदार के रूप में गुंडे पालकर रखे हुए है.-पार्सल गोदाम से माल लोडिंग व अनलोडिंग का काम बताते चले कि पार्सल गोदाम का टेंडर होता है जिसे स्थानीय ठेकेदार उसे पट्टा पर लेता है, जिसका कार्य होता है कि वह रेलवे के माल का लोडिंग व अनलोडिंग करते है. कटिहार से बाहर जाने वाले व्यवसायियों का माल संबंधित ट्रेन में लोडिंग करना व संबंधित ट्रेन से माल अनलोडिंग कर गोदाम पहुंचाना इन मजदूरों का काम होता है. जब पार्सल गोदाम की निविदा नहीं हुई तो मजदूर के साथ मारपीट में आरोपी कथित लोग अपने को वहां का ठेकेदार किस प्रकार बता रहे आखिर पार्सल गोदाम का टेंडर उसे किसने दिया और व टेंडर लेकर किस प्रकार कार्य कर रहा है. -कहते हैं डीसीएम इस संबंध में डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है कि पार्सल गोदाम का निविदा हुई अथवा नहीं फिर किस प्रकार पार्सल में कार्य हो रहा है. मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पार्सल ऑफिस में मजदूर के साथ मारपीट
पार्सल आॅफिस में मजदूर के साथ मारपीट प्रतिनिधि, कटिहारपार्सल ऑफिस में बीते शुक्रवार को पार्सल मजदूर के साथ कथित ठेकेदार ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में घायल मजदूर के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर लिया गया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अबतक कुछ नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement