12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम की नहीं पहुंची बिजली

आदर्श ग्राम की नहीं पहुंची बिजली फोटो नं. 19 बिजली का खंभा, 20 कच्चा रास्ता.प्रतिनिधि, आजमनगरआदर्श पंचायत निमौल को स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने गोद लिया है. गोद लेने के वर्षों बाद भी विद्युतीकरण की परियोजना धरातल पर उतर ना पाया साथ ही सड़कें भी जर्जर है, जिससे यहां के लोगों को खासा कठिनाई का […]

आदर्श ग्राम की नहीं पहुंची बिजली फोटो नं. 19 बिजली का खंभा, 20 कच्चा रास्ता.प्रतिनिधि, आजमनगरआदर्श पंचायत निमौल को स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने गोद लिया है. गोद लेने के वर्षों बाद भी विद्युतीकरण की परियोजना धरातल पर उतर ना पाया साथ ही सड़कें भी जर्जर है, जिससे यहां के लोगों को खासा कठिनाई का सामना करना पड़ता है. लोगों में सिस्टम के प्रति आक्रोश चरम पर है. महेशपुर-बघौरा पंचायत के रास्ते आदर्श पंचायत में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से संवेदक द्वारा खंभे तो गाड़े गये हैं, लेकिन उसमें अब तक बिजली के तार नहीं लगाये जाने के कारण तार विहीन विद्युत खंभे लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. लोगों का बताना हुआ कि संवेदक द्वारा खंभे गाड़े जाने के कई माह गुजर गये, बावजूद विद्युत तार नहीं लगाया गया है.-कहते है पंचायत प्रतिनिधिआदर्श पंचायत की मुखिया कुलसुम बेगम, मुखिया प्रतिनिधि मो सिकंदर, मो तनवीर, नसीर, सांसद प्रतिनिधि आले रसूल आदि लोगों ने कहा कि आदर्श गांव में बिजली व सड़क मार्ग पर कार्य प्रगति पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें