12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों ने बीइओ सहित अन्य को पीटा

फलकाफलका : बीइओ शुभ नारायण कुमार एवं आदेशपाल मनोज कुमार पर शिक्षकों से सर्विस बुक की जांच करने एवं हस्ताक्षर करने के बदले अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों आक्रोशित हो गये और प्रखंड मुख्यालय के सामने ही दोनों की पिटाई कर दी. यही नहीं कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार को भी […]

फलकाफलका : बीइओ शुभ नारायण कुमार एवं आदेशपाल मनोज कुमार पर शिक्षकों से सर्विस बुक की जांच करने एवं हस्ताक्षर करने के बदले अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों आक्रोशित हो गये और प्रखंड मुख्यालय के सामने ही दोनों की पिटाई कर दी.

यही नहीं कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार को भी शिक्षकों ने कई घंटों तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान बीआरसी भवन में घंटों हंगामा होता रहा. इसके बाद प्रखंड पदाधिकारी मधु कुमारी, सीआइ रंजन उपाध्याय के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

मौके पर बीडीओ ने शिक्षकों से कहा कि मामले की जांच को लेकर वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. इसके बाद शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ.

शिक्षक अभिषेक कुमार मध्य विद्यालय पीर मोकाम, सोनी कुमारी प्राथमिक विद्यालय शालेहपुर, अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय बबनबाड़ी, मो असलम, मो सगीर, सुमन कुमार भारती उत्क्रमित विद्यालय बड़ी चातर ने आरोप लगाया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शुभ नारायण कुमार अपने आदेशपाल मनोज कुमार के माध्यम से सभी नियोजित शिक्षकों से सर्विस बुक जांच के लिए 1000 रुपया एवं नियमित शिक्षकों से 500 रुपया मांग किया जा रहा था.

कुछ शिक्षकों से राशि की उगाही भी कर ली गयी थी. इस बात की जानकारी प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव मिथिलेश कुमार को मिली तो उन्होंने सभी शिक्षकों को राशि देने से मना कर दिया.

मामले की जानकारी मिलने पर सभी शिक्षक गोलबंद होकर उग्र हो गये और बिचौलिया द्वारा ली गयी राशि की मांग करने लगे. रुपये नही देने पर आक्रोशित शिक्षकों ने बीइओ एवं आदेशपाल की पिटाई कर दी. इस बाबत टीइटी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने अवैध वसूली करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शुभ नारायण कुमार ने शिक्षकों द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें