कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मुहल्ले में एक निर्दयी चाचा ने साजिश रचकर अपने ही भतीजी व उसके ममेरे भाई को केरोसिन छिड़क कर जिंदा आग में फूंक देने के मामले में पीड़िता सह पूर्व वार्ड कमिश्नर रेशम देवी ने नगर थाना में देवर सुभाष शर्मा, देवरानी रूखमणि देवी व राजेश्वर शर्मा को नामजद किया है.
नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने मंझला देवर सुभाष शर्मा, देवरानी रुकमणि देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी राजेश्वर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
बताते चले कि रेशम देवी के पति बबलू शर्मा की मौत वर्ष 2011 में ही हो गयी थी. उसके बाद उसकी स्थान पर उसकी पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी हुई थी. फिलवक्त व बस्तीराम स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है.
पति के मौत उपरांत जमीन के बंटवारे को लेकर उसकी और उसके देवर में हमेशा अनबन भी होती थी और जिसे लेकर कटिहार कोर्ट में मामला भी दायर है. मंझले देवर ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर विवादित जमीन पर घर निर्माण करा रहा था उसी क्रम में छोटा देवर राजेश्वर ने क्रोधावश अपनी भाभी व भतीजी को मारने का प्लान तैयार किया था,
लेकिन रेशम देवी अहले सुबह बाथरूम चले गयी, जिस कारण उसकी जान बच गयी. लेकिन, इस घटना में उसकी बेटी व उसके भाई के बेटे की मौत जलने से हो गयी. हालांकि घटना में सुभाष ने अपने भाभी की मदद ही की थी.
लेकिन रेशम देवी का आरोप था कि वह साजिश के तहत घर निर्माण कर रहा था जिस कारण छोटे देवर ने उसके बच्चे को जिंदा जला दिया. रेशम देवी के बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष शर्मा व उसकी पत्नी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बताते चले कि इन दिनों जिले में जमीन विवाद गहराता जा रहा है. पुत्र पिता की तो पिता पुत्र की हत्या कर रहा है. भाई अपने ही भाई का लहु बहाने में नहीं कतरा रहे है. एक कट्ठा जमीन व कुछ धूर जमीन के लिए बीते माह पूर्व बलराम पुर में भी एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया जिसमें दो बच्चे शामिल थे वहीं अमदाबाद थाना में भी तीन लोगों की मौत एक कट्ठा जमीन के लिए कर दी गयी थी.