बरारी : पूर्वी बारीनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के साथ महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ ने लोगों को पांच नवंबर को मतदान केंद्र जाकर अपना मत डालने को जागरूक किया.
प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड चार की आंगनबाड़ी केंद्र 36 से मतदाता जागरूकता रैली सीडीपीओ पूनम कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी.
मतदाता को जागरूक करने के लिए जरूरी स्लोगन पढ़ कर बताये गये. वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल, बूढ़ा हो या जवान सभी करें जमकर मतदान, जब भी मतदान करने जाये, पहचान पत्र साथ ले जायें आदि नारों के साथ कचहरी टोला, बारीनगर, पासवान टोला, कुंवर टोला, रविदास टोला, शर्मा टोला आदि गांवों में घुम कर मतदाता को जागरूक करने का अभियान चलाया गया. एलएस सूर्यमुखी कुमारी, अर्चना साह, रिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, अंजनी कुमारी, रेणु कुमारी एवं सेविका नूतन कुमारी, किरण देवी, गीता देवी, मीरा देवी, शमीमा खातून, नुरून निशा, ताहिरा खातून, चिंता देवी, बिंदु कुमारी, कल्पना देवी, तमन्ना प्रवीण सहित दर्जनों किशोरिया आदि शामिल हुई.