मनसाही : प्रखंड क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर गांव की एक गायब महिला के अपहरण का मामला मनसाही थाना में दर्ज किया गया है.
घटना की बाबत बड़ी मोहनपुर द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मनसाही थाना कांड संख्या 92/15 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्राप्त सूचना के अनुसार मो नजीम की पत्नी अंसरी खातून पिछले 26 सितंबर को सुबह 10 बजे डॉक्टर को दिखाने कटिहार निकली थी. उसी दिन शाम में उसकी बेटी चांदनी के मोबाइल से फोन आया कि वह कटिहार बस स्टैंड पर है और उसे लौटने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा है.
उसके बाद से दूसरा दिन भी बीत गया लेकिन अंसरी नहीं लौटी. 28 सितंबर को एक अज्ञात नंबर 8628072334 पर वादी के यहां मौजूद 7033443755 पर अपहृता अंसरी का फोन आया कि उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया है. उसे पता नहीं है कि वो कहां है. परिजनों द्वारा उसी नंबर पर कॉल बैक के बाद किसी व्यक्ति ने फोन उठाया और अपना नाम खगेश कुमार बताया. उसने बताया कि वह अंबाला से बोल रहा है. अगर अपहृता को लेना है तो अंबाला स्टेशन आओ और लेकर चले जाओ. मनसाही थाना को दिये आवेदन में अखेदक नजीम ने अपनी पत्नी की जल्द व कुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.