फोटो नं. 8 कैप्सन-विद्यालय की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोंगरा के छात्र-छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसे है. रविवार को विद्यालय में दो शिक्षक मौजूद थे. करीब 100 से अधिक बच्चे विद्यालय में थे. हड़ताल अवधि की अनुपस्थिति का समायोजन के लिए विभाग के द्वारा रविवार को कार्य दिवस बनाया गया है. इस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की हवा निकल रही है. यूं तो विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक हैं. लेकिन कक्षा के अनुरूप छात्र-छात्राओं में ज्ञान की कमी है. सातवीं कक्षा के छात्र को सेवन का स्पेलिंग नहीं आता है. इसी तरह आठवीं कक्षा के छात्र का अंग्रेजी में आठ बोलना नहीं आता है. इस तरह विद्यालय में पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई की धज्जियां उड़ रही है. रविवार को जब प्रभात खबर की टीम पहुंची तो दो शिक्षक मौजूद मिले. छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में खेलकूद कर रहे थे. विद्यालय में कुल 11 शिक्षक पदस्थापित हैं. इसमें चार शिक्षक व सात शिक्षिका हैं. प्रभात खबर के प्रतिनिधि को देखते ही विद्यालय में मौजूद शिक्षक ने प्रधान शिक्षक को मोबाइल पर सूचना दिया. इसके प्रभारी व अन्य शिक्षक विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में मौजूद कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिका ऑफिस में बैठ कर बातें करते हैं. कभी-कभी ही वर्ग में आकर पढ़ाते हैं. इस व्यवस्था से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय में किस तरह भविष्य का निर्माण किया जा रहा है.
मोंगरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 11 की जगह दो शिक्षक थे उपस्थित
फोटो नं. 8 कैप्सन-विद्यालय की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोंगरा के छात्र-छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसे है. रविवार को विद्यालय में दो शिक्षक मौजूद थे. करीब 100 से अधिक बच्चे विद्यालय में थे. हड़ताल अवधि की अनुपस्थिति का समायोजन के लिए विभाग के द्वारा रविवार को कार्य दिवस बनाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement