Advertisement
कटिहार : शराब व्यवसायियों ने उत्पाद पुलिस पर किया हमला
कटिहार: डीएम के निर्देश पर रविवार को अवैध शराब कारोबारियों के यहां छापा मारने गयी उत्पाद पुलिस व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पर शराब व्यवसायियों ने हमला बोल दिया. इसमें टीम के पांच सदस्य घायल हो गये, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर हैं. इसमें एक पुलिस कर्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया […]
कटिहार: डीएम के निर्देश पर रविवार को अवैध शराब कारोबारियों के यहां छापा मारने गयी उत्पाद पुलिस व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पर शराब व्यवसायियों ने हमला बोल दिया. इसमें टीम के पांच सदस्य घायल हो गये, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर हैं. इसमें एक पुलिस कर्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर स्थानीय मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डीएम के निर्देश पर की गयी थी छापेमारी
डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध जिले में विशेष मुहिम छेड़ रखी है. उत्पाद आयुक्त राकेश कुमार के निर्देश पर दंडाधिकारी देवबाबू टूड्डू, उत्पाद निरीक्षक सिराज अहमद सहित अन्य उत्पाद पदाधिकारी, पुलिस बल की स्पेशल टीम मुफिस्सल थाना के कनवा टोली में रविवार शाम छापेमारी करने गयी थी. उत्पाद पुलिस को देख कर अवैध शराब कारोबारी गुस्से में आ गये. उनमें से कुछ ने उत्पाद पुलिस पर पथराव कर दिया. अंधेरे में पथराव होने से तीन उत्पाद पुलिस कर्मी घायल हो गये. वहीं दंडाधिकारी देवबाबू टुड्डु व उत्पाद निरीक्षक को भी चोटें लगी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भाग निकले.
सदर अस्पताल में कराया भरती
उत्पाद निरीक्षक के निर्देश पर घायल पुलिस कर्मी सुरेद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह व सरदार कुलवंत सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां चिकित्सक ने सुरेंद्र सिंह की गंभीर अवस्था देख उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
पांच हजार किलो जांवा महुआ व एक हजार लीटर महुआ शराब हुई थी बरामद कदवा में छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस को भारी सफलता मिली थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से 5000 किलो अवैध जांवा व 1000 लीटर अवैध महुआ को जब्त किया गया था. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. कदवा से लौटने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुनवा टोला में छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस पर पथराव की घटना को अंजाम दिया गया.
तीन नामजद सहित आठ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में तीन को नामजद करते हुए आठ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. एक पुलिस कर्मी की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना में स्थानीय लोग व बच्चे भी घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement