कोढ़ा: प्रखंड के सादलपुरकला गांव में बिजली के पोल पर तार जोड़ने के दौरान 37 वर्षीय रमेश ठाकुर कारंट की चपेट में आने से रविवार को मौत हो गयी. मालूम हो कि बहरखाल पंचायत के सादलपुर गांव के रामजी ठाकुर के 37 वर्षीय पुत्र रमेश ठाकुर की मौत हाईवोल्टेज तार के छूने से हो गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि गांव के ही विरेंद्र सिंह ने अपने मिल में बिजली नहीं रहने के कारण मृतक रमेश ठाकुर को बिजली के पोल पर चढ़ने एवं बिजली ठीक करने की बात कही थी. लेकिन बिना विभाग के सूचना दिये बिजली उस वक्त चालू था.
जैसे ही मृतक पोल पर चढ़ कर तार छूआ था कि उसे करंट के जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया. जहां गंभीर अवस्था में लोगों ने सदर अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया और चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी परिवार के लोगों को मिलते ही हो-हंगामा करने लगे तो ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया राजेंद्र रजक की मौजूदगी में आपसी सुलहनामा कर मामले को निबटाने की बात कही. वहीं रौतारा थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने दूरभाष पर बताया कि घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया जायेगा. घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी के साथ-साथ 12 वर्षीय पुत्र एवं दो छोटे-छोटे पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं मृतक की पत्नी ने अपने पति के मृत्यु को लेकर कहती है कि जानबूझ कर हमारे पति को विरेंद्र सिंह ने मारा है. अब छोटे-छोटे बच्चों का कौन भरण-पोषण करेगा.