कटिहार: शहरी क्षेत्रों में दो दिन पूर्व ही डीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. जब तक यह अभियान चला सड़कें चौड़ी दिखी. शहीद चौक सहित अन्य मार्ग पर जाम नहीं दिखा, लेकिन अभियान के दो दिन बाद ही अतिक्रमणकारियों ने फिर से दुकानें लगा ली. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सनद हो कि डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शहीद चौक, एमजी रोड, मंगलबाजार, न्यू मार्केट, बाटा चौक सहित अन्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस अभियान में डीटोओ मुर्शीद आलम, एमवीआइ के के त्रिपाठी, सिटी मैनेजर, निगम के पदाधिकारी सहित नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह सहित अन्य पुलिस बलों के मदद से अतिक्र मण हटाया गया. लेकिन असर ढाक के तीन पात वाली हुआ.
पुन: उस स्थान पर अतिक्रमणकारी अपनी दुकान सजाने लगे. जिला पदाधिकारी के आदेश का भी इन दुकानदारों पर कोई भय नहीं है. दो दिन पूर्व ही यह अभियान चलाया गया था. सोमवार को फिर पूर्व की तरह स्थिति बन गयी है. आखिर क्या वजह है कि फुट कर दुकानदार या सड़क का जो अतिक्रमण करते है. उनमें जिला प्रशासन या उसके आदेश का डर क्यों नहीं रहता है. बार-बार जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाने के बाद भी शहरी क्षेत्र मानो अतिक्रमण कारियों के कब्जे में दिखता है. जिला प्रशासन इसका कोई ठोस निदान क्यों नहीं निकालती है. क्यों डीएम या निगम के पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना स्थानीय दुकानदार करते हैं.
विभागों के दुकानदार भी करते हैं अतिक्रमण
कटिहार शहरी क्षेत्रों में निगम, जिला परिषद व अन्य विभाग की ओर से सरकारी दुकान लोगों को आवंटित है. सरकारी विभाग द्वारा आवंटित दुकानदार भी अपनी दुकान से बाहर सामान लगा कर अतिक्रमण करते हैं. जिला प्रशासन को चाहिए कि इन दुकानदारों को एक बार अल्टीमेटम देकर अतिक्रमण हटाना चाहिए. अगर यह पुन: उस दुकान पर अतिक्रमण करता है तो दुकान की बंदोबस्ती रद्द करने जैसे कड़े निर्णय जिला प्रशासन को लेनी होगी तब ही शहर अतिक्रमण मुक्त होगा.
केस स्टडी-एक
शहर के शहीद चौक जो शहर की हृदय स्थली है. इस चौक पर सुबह के 11 बजे से दिन के 2 बजे तक जाम की समस्या बनी रहती है. शाम में जाम की स्थिति और भी विकराल हो जाती है. इसका कारण है निगम की ओर से बनी कटरा जिसमें पच्चीस से तीस दुकान है सभी दुकानदार के कटरे के अंदर जितना जगह है उतना जगह वह कटरे के बाहर दुकान सजा कर अतिक्रमण की समस्या को उत्पन्न करता है.
केस स्टडी-दो
कटिहार मुख्यालय से शहरी क्षेत्र में जाने के लिए एक मात्र वन वे रास्ता कटिहार न्यू मार्के ट रोड है. लेकिन यहां तो सड़क किनारे ही मार्केट लगती है.पूर्व में इसकी निविदा कर संविदा धारी दुकान लगवाते थे, लेकिन अभी यह निगम के अधीन है. निगम स्वयं इन दुकानदारों से टैक्स वसूलता है. निगम उनकी दुकान वहां से हटा दे या फिर उसे अपने कब्जे में ले ले, तो संभवत: न्यू मार्केट में अतिक्रमण नहीं हो पायेगा.
कहते हैं निगम आयुक्त
इस संदर्भ में निगम आयुक्त ने कहा कि बीते दिन पूर्व शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. सरकारी विभाग के कटरे में लगाने वाले दुकानदार अगर अतिक्रमण करते है तो अब उन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है जैसे उनके दुकान की बंदोबस्ती भी रद्द हो सकती है. वहीं फु टकर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे लगाने वाले को हटाने की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस की रहती है.