13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीवनी डाटा ऑपरेटर ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

कटिहार . संजीवनी डाटा ऑपरेटर कर्मियों ने गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में डीएम प्रकाश कुमार को संजीवनी डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन को लेकर आवेदन दिया. अपने आवेदन में डाटा कर्मियों ने दर्शाया कि वे सभी 17 दिसंबर 2013 से प्रभा सॉप्टवेयर के तहत संजीवनी डाटा ऑपरेटर के रूप […]

कटिहार . संजीवनी डाटा ऑपरेटर कर्मियों ने गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में डीएम प्रकाश कुमार को संजीवनी डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन को लेकर आवेदन दिया. अपने आवेदन में डाटा कर्मियों ने दर्शाया कि वे सभी 17 दिसंबर 2013 से प्रभा सॉप्टवेयर के तहत संजीवनी डाटा ऑपरेटर के रूप में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत है. जिले के आठ जिलों में कार्यरत संजीवनी डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन कर दिया गया है.

जिसमें पूर्णिया,सुपौल, मुंगेर, औरंगाबाद, भोजपुर, शेखपुरा व जमुई है. साथ ही डाटा ऑपरेटर में बताया कि इस एनजीओ में कार्यरत कर्मियों को आठ हजार रुपया ही मात्र दिया जाता है. जबकि इस कार्य के लिए सरकार प्रति डाटा ऑपरेटर 11 हजार रुपये का भुगतान करती है. इसलिए सभी डाटा ऑपरेटर अन्य जिलों की भांति कटिहार स्वास्थ्य विभाग में

इसका समायोजन चाहते है. आवेदन देने वालों में मनोज कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, पूजा कुमारी, केतकी कुमारी, मीनू कुमारी, शंकर महतो सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें