13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी चुनाव: सभी प्रत्याशियों के परचे वैध

कटिहार . विधान परिषद चुनाव को लेकर 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. जिसकी संवीक्षा शुक्रवार को जिला समाहरणालय के कक्ष में की गयी. सभी नामांकित अभ्यर्थियों का नामांकन सही पाया गया है. जिसमें महागठबंधन के एनसीपी उम्मीदवार सह जिला परिषद अध्यक्षा अंजली देवी को छोड़ सभी प्रत्याशी निर्दलीय घोषित हुए. निर्दलीय […]

कटिहार . विधान परिषद चुनाव को लेकर 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. जिसकी संवीक्षा शुक्रवार को जिला समाहरणालय के कक्ष में की गयी. सभी नामांकित अभ्यर्थियों का नामांकन सही पाया गया है. जिसमें महागठबंधन के एनसीपी उम्मीदवार सह जिला परिषद अध्यक्षा अंजली देवी को छोड़ सभी प्रत्याशी निर्दलीय घोषित हुए. निर्दलीय प्रत्याशियों में निवर्तमान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, मणिकांत यादव, रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव, मो कलाम वारशी, कन्हैय मंडल, मंजूर खान, राज कुमार मंडल, सुशील चौधरी, विपिन कुमार, मो इसराइल, अंजली देवी एवं रामनिवास यादव शामिल हैं. संवीक्षा को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक की भीड़ समाहरणालय में उमड़ पड़ी थी. अपने-अपने प्रत्याशियों का नामांकन जायज होने की खबर पाने के लिए उत्सुक देखे गये. संवीक्षा के दौरान नामांकन सही पाने की खबर सुनते ही प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं आचार संहिता के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह चौकस रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें