14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल अमीन की अनुपलब्धता से आवेदक परेशान

आबादपुर . अंचल क्षेत्र बारसोई में इन दिनों अंचल अमीन की अनुपलब्धता से भूमि मापी से संबंधित आवेदक जहां काफी त्रस्त हैं. वहीं विवादित जमीन की मापी न होने से भूमि विवादों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ज्ञात हो कि अंचल कार्यालय बारसोई में सरकारी अमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचल क्षेत्र वासियों […]

आबादपुर . अंचल क्षेत्र बारसोई में इन दिनों अंचल अमीन की अनुपलब्धता से भूमि मापी से संबंधित आवेदक जहां काफी त्रस्त हैं. वहीं विवादित जमीन की मापी न होने से भूमि विवादों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ज्ञात हो कि अंचल कार्यालय बारसोई में सरकारी अमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचल क्षेत्र वासियों द्वारा सैकड़ों आवेदन दिये गये हैं. परंतु अमीन उपलब्ध न होने से तथा विवाद का निबटारा न होने से संबंधित लोग आपस में लड़-झगड़ कर थाने व कोर्ट-कचहरियों के चक्कर काट रहे हैं. जिससे भूमि विवाद से संबंधित नित्य नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों द्वारा अमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचल कार्यालय में फीस जमा कर बार-बार चक्कर काटे जा रहे हैं. परंतु वहां से अमीन के किल्लत का रोना रोकर आवेदकों को मायूस लौटाया जा रहा है. जिससे आवेदकों में अंचल कार्यालय के प्रति व्यापक पैमाने पर आक्रोश देखा जा रहा है. उक्त समस्या से क्षेत्र में लोगों को ऑपरेशन बसेरा के तहत मिली जमीन व महादलितों को मिले अनुदान पर उनका दखल नहीं मिल पा रहा है. जिससे ये योजनाएं क्षेत्र में सफेद हाथी साबित हो रही है. जनहित में जनप्रतिनिधियों मनोज साह, गौतम मोदक, मो मुजा, मो मामुन रशीद, तापस कुमार सिन्हा व पूर्व विधायक मुनाफ आलम द्वारा अविलंब अंचल में अमीनों के पदस्थापना की मांग की गयी है. मामले में अंचल पदाधिकारी विजय सिन्हा का कहना है कि पूरे अंचल में एक ही अमीन नियुक्त है तथा उसके द्वारा भी बगल के अंचल का दोहरा प्रभार लिया गया है तथा जिलाधिकारी को उक्त स्थिति से अवगत करा कर नये अमीनों के पदस्थापना की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें