अभ्यर्थियों में उहापोह इस बात को लेकर है कि उन्हें फिर से आवेदन देना पड़ेगा. सरकार के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा उर्दू व बंगला शिक्षकों के लिए निकाली गयी नियोजन कैलेंडर के अनुसार 15 जून को नियोजन इकाई द्वारा पूर्व में प्राप्त आवेदन को सूचीबद्ध करते हुए उसके प्रकाशन करना है. जबकि नियोजन इकाई के पास पूर्व में आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी को संशोधित परीक्षाफल के प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने की तिथि 16 जून से 25 जून 25 तक निर्धारित की है. अभ्यर्थी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस अवधि में आवेदन देने से क्या अभिप्राय है. जबकि अभ्यर्थी पूर्व में ही आवेदन पत्र दे चुके हैं.
नियोजन कैलेंडर के अनुसार 30 जून को मेधा सूची की तैयारी एक जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन, तीन जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन करने की तिथि निर्धारित की गयी. चार से 18 जुलाई तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जायेगी. जबकि 22 जुलाई को प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. मेधा सूची का अंतिम रूप से प्रकाश 23 जुलाई को होगा. जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड से प्राप्त मेधा सूची का अनुमोदन 26 जुलाई को किया जायेगा.