कटिहार : नगर थाना में सुविधाओं का घोर अभाव है. पुलिस के जवान व पदाधिकारी यहां खौप के साये में रहने को विवश हो रहे हैं. हाल यह है कि जर्जर भवन कब टूट कर किस के शरीर पर गिर पड़ेगा यह कहना मुश्किल है. इसके बावजूद जान जोखिम में डाल कर पुलिस के जवान रहने को मजबूर हो रहे हैं.
दूसरों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले पुलिस कर्मी जब दहशत में रहेंगे तो दूसरे को कितनी सुरक्षा दे पायेंगे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, नगर थाना में पुलिस पदाधिकारी व जवानों के वर्षों पूर्व बनाया गया क्वार्टर पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जर्जर क्वार्टर का आलम यह है कि क्वार्टर का छत टूट-टूट कर गिर रहा है. लेकिन इसको तोड़क र दूसरा नया क्वार्टर बनाने या मरम्मत कराये जाने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. जिसके कारण पुलिस के जवान व पदाधिकारी जान जोखिम में डाल कर रहने को विवश हो रहे हैं.