17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने किया रोड जाम, हंगामा

आजमनगर: आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत की अनियमित आपूर्ति के विरोध में गुरुवार को स्थानीय उपभोक्ताओं ने आजमनगर-सालमारी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जल कर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की वजह से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना […]

आजमनगर: आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत की अनियमित आपूर्ति के विरोध में गुरुवार को स्थानीय उपभोक्ताओं ने आजमनगर-सालमारी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जल कर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की वजह से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उपभोक्ताओं का आरोप था कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 24 घंटे में छह से सात घंटे भी नियमित रूप से नहीं की जा रही है. इससे लोगों का दिन का चैन व रातों की नींद गायब हो गयी है. लोग रात में बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गरमी में रतजगा करने को विवश हो रहे हैं. गरमी में बिजली के बिना सब कुछ अधूरा है.

लोगों की नींद पूरी नहीं होने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा भड़कना लाजिमी है. लगभग छह घंटे तक आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उपभोक्ता चिलचिलाती धूप में खड़े हो कर नारेबाजी करते रहे. सैकड़ों छोटे बड़े वाहन जाम में घंटों फंसे रहे. बाद में एसडीओ फिरोज अख्तर को जब सड़क जाम की सूचना मिली, तो उन्होंने बीडीओ पूरण साह व आजमनगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को घटनास्थल पर भेजा.

दोनों पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं के आक्रोश को ङोलना पड़ा. लोग मांग कर रहे थे कि लिखित रूप में दिया जाय कि हर हाल में 24 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी. बाद में समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को सलटाया गया. मौके पर अमित पांडेय, भाजपा नेता सुदर्शन पाल, सुनील सिन्हा, संजीव केशरी, संजीव लाल, सनातन पोद्दार, हरेराम सिंह, दिनेश नुनियां, अंजनी दा, संतोष भगत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें