लोगों की नींद पूरी नहीं होने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा भड़कना लाजिमी है. लगभग छह घंटे तक आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उपभोक्ता चिलचिलाती धूप में खड़े हो कर नारेबाजी करते रहे. सैकड़ों छोटे बड़े वाहन जाम में घंटों फंसे रहे. बाद में एसडीओ फिरोज अख्तर को जब सड़क जाम की सूचना मिली, तो उन्होंने बीडीओ पूरण साह व आजमनगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को घटनास्थल पर भेजा.
दोनों पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं के आक्रोश को ङोलना पड़ा. लोग मांग कर रहे थे कि लिखित रूप में दिया जाय कि हर हाल में 24 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी. बाद में समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को सलटाया गया. मौके पर अमित पांडेय, भाजपा नेता सुदर्शन पाल, सुनील सिन्हा, संजीव केशरी, संजीव लाल, सनातन पोद्दार, हरेराम सिंह, दिनेश नुनियां, अंजनी दा, संतोष भगत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.