बरारी. प्रखंड क्षेत्रों में बीती रात्रि आयी तूफान से केला की फसल की क्षति लाखों में होने की खबर है. किसानों ने अपनी केला की फसल बरबाद देख सिर पर हाथ रख कर खेत में बैठ गये और अपनी बरबादी फसल को देख कर आंखों में बरबस आंसू आ गये. केला किसान सनाउल्लाह, मो असलम, सुल्तान मुखिया, अकमल हुसैन, मुख्तार, अख्तर सहित दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ केला की फसल इस कदर बरबाद हुई कि उसकी भरपाई करना मुश्किल सा जान पड़ता है. किसान नेता बालकृष्ण पटेल, पैक्स चेयरमैन शंभू आलमगीर के नेतृत्व में मधुबनी चौक पर आक्रोशित किसानों ने तीन घंटे तक जाम रख कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे. किसानों ने कहा कि प्रखंड में राहत क्षतिपूर्ति वितरण के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. भोले भाले किसानों को ठगा जा रहा है. हमारी फसल क्षति की जांच कर मुआवजा समय पर नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जायेगा. केला की लगभग एक करोड़ की क्षति हुई है.
केला फसल बरबाद, एक करोड़ की क्षति का अनुमान
बरारी. प्रखंड क्षेत्रों में बीती रात्रि आयी तूफान से केला की फसल की क्षति लाखों में होने की खबर है. किसानों ने अपनी केला की फसल बरबाद देख सिर पर हाथ रख कर खेत में बैठ गये और अपनी बरबादी फसल को देख कर आंखों में बरबस आंसू आ गये. केला किसान सनाउल्लाह, मो असलम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement