13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा: वज्रपात की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के महिनाथपुर पंचायत के महेशवा चामापाड़ा गांव में वज्रपात की चपेट में आकर मंगलवार को तस्लीमुद्दीन (55) की मौत हो गयी. मालूम हो कि दिन के लगभग 11.30 बजे क्षेत्र में एक बार फिर तूफान के साथ बारिश व वज्रपात एवं भूकंप के दो झटके होने से लोग आक्रांत हो गये. इससे क्षेत्र […]

प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के महिनाथपुर पंचायत के महेशवा चामापाड़ा गांव में वज्रपात की चपेट में आकर मंगलवार को तस्लीमुद्दीन (55) की मौत हो गयी. मालूम हो कि दिन के लगभग 11.30 बजे क्षेत्र में एक बार फिर तूफान के साथ बारिश व वज्रपात एवं भूकंप के दो झटके होने से लोग आक्रांत हो गये. इससे क्षेत्र में बड़ी तबाही पहुंची है. रह-रह का लगातार वज्रपात होने से महेशवा चामापाड़ा गांव के पचपन वर्षीय मो तस्लीमुद्दीन की मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव के लोगों ने बताया कि मृतक घर से मवेशी का चारा लाने गया था. जहां तेज आंधी व बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इससे मो तस्लीमुद्दीन गंभीर रूप से झुलस गया. परिवार के लोगों को सूचना मिलते ही गंभीर अवस्था में पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया जगतनारायण सिंह पीडि़त परिवार से मिल कर सांत्वना दिया तथा निजी कोष से पीडि़त परिवार को 2500 रुपये नकद अंतिम संस्कार के लिए दिया गया. मृतक के परिवार में पत्नी बीबी सलेखा खातून के साथ दो पुत्र एवं तीन पुत्री है. इसमें जहांगीर, मुख्तार, शायरा, फुलबानो व लालबानो शामिल है. मृतक के सहारे पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था. घटना के बाद परिवार के लोग दयनीय स्थिति में थे. कैसे चलेगा परिवार, कौन करवायेगा पुत्री की शादी जैसे कई प्रश्नों को लेकर परिवार के लोग चीत्कार मार रो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें