12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी शांतानंद जी महाराज का सत्संग

समेली . प्रखंड के मलहरिया गांव में तपोनिष्ट, तत्वदर्शी महापुरुष बाबा शांतानंद जी का सप्ताहिक ज्ञान मार्ग सत्संग का आयोजन हाई स्कूल मलहरिया के प्रांगण में एक मई से शुरू हुई है. जो सात मई तक बाबा शांतानंद जी महाराज का ज्ञान मार्ग पर उनके प्रिय शिष्य ब्रह्मचारी संजय संयमी बाबा व प्रशांत परिवार के […]

समेली . प्रखंड के मलहरिया गांव में तपोनिष्ट, तत्वदर्शी महापुरुष बाबा शांतानंद जी का सप्ताहिक ज्ञान मार्ग सत्संग का आयोजन हाई स्कूल मलहरिया के प्रांगण में एक मई से शुरू हुई है. जो सात मई तक बाबा शांतानंद जी महाराज का ज्ञान मार्ग पर उनके प्रिय शिष्य ब्रह्मचारी संजय संयमी बाबा व प्रशांत परिवार के महात्माओं का अमृतवाणी प्रवचन से इस क्षेत्र के लोगों में आध्यात्मिक ऊर्जा प्रवाहित हो रही है. पंचतंत्र पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन जीवन दर्शन पर आधारित विषयों पर बाबा ने विस्तार पूर्वक बताया. चंद्रगुप्त अर्थात गुप्त ज्ञान का वर्णन करते हुए बताया कि लोग अपने कर्मों द्वारा किये गये कार्यों को छुपाते हैं. चोर वह शरीर द्वारा किया गया कर्म हो अर्थात मन वचन द्वारा कर्म हो. शरीर द्वारा किया कर्म शरीर द्वारा कर्मों से ही समाप्त होता है. ठीक उसी मन द्वारा लिया गया कर्म मन से वचन द्वारा कर्म वचन से समाप्त हो सकता है. प्रवचन सत्संग के अतिरिक्त पुरुष, महिलाओं के लिए योगाभ्यास व छात्र-छात्राओं के दिव्य संस्कार चरित्र निर्माण के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम किया जाता है. इस आयोजन को सफल बनाने में मलहरिया सरपंच अवधेश आर्य, कॉमरेड दिनेश लाल मंडल, राजेंद्र मंडल, जयलाल मंडल, शंभू कुमार, पूनम रानी, सरस्वती, दर्वेश्वर मंडल, बुद्धदेव मंडल, सुभाष कुमार हिटलर, अवधेश राय, मुखिया पंकज कुमार मंडल, हरि प्रसाद मंडल, भोजल मंडल, वीणा देवी, वार्ड सदस्य चंदन रविदास व समस्त ग्रामीण को सराहनीय योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें