कुरसेला . आदर्श ग्राम ग्वालटोली के समीप लाइन होटल पर पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर नेपाल के काठमांडू के भूकंप त्रसदी के शिकार मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए मृतकों की सदगति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.
श्रद्धांजलि सभा में भूकंप प्रकोप से घायल हुए लोगों का शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी. पूर्व जिप सदस्य श्री यादव ने कहा कि काठमांडू के लोगों के इस विपदा के दुख में वह सभी उनके साथ हैं. इस विपदा से आहत हुए मानवीय जीवन के पीड़ा ने उनके संवेदना को झकझोर दिया है.
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव रामानंद शर्मा, प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण कुमार साह, प्रखंड राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश राय, रौशन कुमार यादव, पंकज साह, गौतम कुमार, माणिक लाल यादव, अजय साह, बलराम साह आदि उपस्थित थे.