-भूकंप के झटके के बाद रत जग्गा कर रहे लोगप्रतिनिधि, फलकाभूकंप के दहशत से प्रखंड के लोग दूसरी रात भी जग कर बिताये. लोग अपने-अपने आशियाने छोड़ कर खुले मैदान में सो रहे हैं. इधर कुछ अफवाह ऐसी आ रही थी. जिससे लोगों में और भी दहशत व्याप्त हो रहा था. वहीं नेपाल में आये भूकंप से तबाही मच गयी है. इस प्रलयंकारी जलजले में हजारों लोग काल के गाल में समा गये हैं. इसी बीच फलका प्रखंड के शालेहपुर गांव के मो कादिर खान पिता स्व फखरूद्दीन खान काठमांडू में फंसे हुए हैं. कादिर खान ईद की नमाज पढ़ कर अपने बाल-बच्चों के भरण-पोषण को लेकर कमाने के लिए काठमांडू गये थे. वहां वह स्पोर्ट सिलाई के फैक्टरी में सिलाई का कार्य करते हैं. उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी पत्नी शाहिदा खानम बदहवास पड़े हुए हैं. कादिर खान का पुत्र सोनू खान जैकी ने बताया कि शनिवार को भूकंप के बाद पिताजी से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि जिस फैक्टरी में हम काम करते हैं, वह गिर गयी है. फैक्टरी मालिक बूरी तरह घायल है. मैं सुरक्षित हूं. मालिक का इलाज अस्पताल में करवा रहा हूं. फिर रविवार के भूकंप के बाद पिताजी से बात नहीं हो पा रही है. बहरहाल उनके परिजनों का दिल-दहल रहा है. कहीं कुछ अनहोनी न हो जाय. वहीं कादिर खान के छोटे-छोटे बच्चों ने सरकार से गुहार लगाया है कि मेरे पापा को वापस ला दें. कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दिया जायेगा. नेपाल में फंसे कादिर खान को अविलंब लाने की कोशिश की जायेगी.
BREAKING NEWS
काठमांडू में फंसे है फलका के कादिर खान
-भूकंप के झटके के बाद रत जग्गा कर रहे लोगप्रतिनिधि, फलकाभूकंप के दहशत से प्रखंड के लोग दूसरी रात भी जग कर बिताये. लोग अपने-अपने आशियाने छोड़ कर खुले मैदान में सो रहे हैं. इधर कुछ अफवाह ऐसी आ रही थी. जिससे लोगों में और भी दहशत व्याप्त हो रहा था. वहीं नेपाल में आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement