Advertisement
महिला से रुपयों भरा थैला छीना
बाइक पर सवार अपराधियों ने पिस्तौल दिखा दिया घटना को अंजाम थैला में था 19 हजार रुपये, पासबुक व मोबाइल बुजुर्ग महिला स्टेट बैंक की कुरसेला शाखा से पुत्रवधू के संघ पैसा निकाल कर घर लौट रही थी महिला ने अपराधियों का किया विरोध, कुछ देर तक अपराधियों व महिला में गुत्थम-गुत्थी हो गयी कुरसेला […]
बाइक पर सवार अपराधियों ने पिस्तौल दिखा दिया घटना को अंजाम
थैला में था 19 हजार रुपये, पासबुक व मोबाइल
बुजुर्ग महिला स्टेट बैंक की कुरसेला शाखा से पुत्रवधू के संघ पैसा निकाल कर घर लौट रही थी
महिला ने अपराधियों का किया विरोध, कुछ देर तक अपराधियों व महिला में गुत्थम-गुत्थी हो गयी
कुरसेला : अयोध्यागंज बाजार के टैगरिया टोला में बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर एक महिला से रुपयों से भरा थैला छीन लिया. थैला में 19 हजार रुपये, मोबाइल फोन व बैंकों का पासबुक था.
रुपया छीनने के बाद बाइक सवार अपराधी अयोध्यागंज बाजार की तरफ भाग निकले. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने घटना की जानकारी पर बाइक सवार अपराधियों को दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया. अपराधियों को दबोचने के लिये पुलिस टुकड़ियों से घेराबंदी की गयी.
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के तीनधरिया गांव की बच्ची सहनी 70 अपनी पुत्रवधू सरिता देवी के साथ एसबीआइ कुरसेला शाखा से 19 हजार की राशि निकाल कर अयोध्यागंज बाजार की ओर जा रही थी. बैंक से निकाली गयी राशि, मोबाइल फोन व बैंक का पासबुक एक झोला में महिला के हाथ में था.
इसी बीच टेंगरिया टोला में बाइक सवार तीन अपराधी अचानक सामने आकर महिला से रुपये वाला थैला छीनने लगे, जिसका बुजुर्ग महिला ने विरोध किया. कुछ देर के लिए अपराधियों व महिला के बीच गुत्थम-गुत्थी हो गयी. घटना में महिला का एक हाथ घायल हो गया और वह गिर पड़ी. उसके बाद अपराधियों ने महिला पर पिस्तौल तान दिया और भाग जाने को कहा. इसके बाद अपराधी बाइक पर सवार हो भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अपराधी के एक के हाथ में दो पिस्तौल और एक के हाथ में एक पिस्तौल था. हालांकि प्रत्यक्षदर्शी भय से स्पष्ट जानकारी देने से गुरेज कर रहे थे.
यह घटना दिन के तकरीबन एक बजे की बतायी गयी है. पिस्तौल के भय से किसी ने अपराधियों को पकड़ने या पीछा करने का प्रयास नहीं किया. छिनतई की इस घटना से स्थानीय बाजार में खलबली मच गयी. पुलिस के हरकत में आने के पूर्व अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये. जानकारी अनुसार छिनतई की शिकार बुजुर्ग महिला द्वारा घटना के संबंध में थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गयी है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
तीन युवती बरामद
बरारी. बरारी थाना क्षेत्र के गोबराही गांव के वर्ष 2013 दिसंबर में भगायी गयी आदिवासी लड़की मुन्नी को बरारी पुलिस ने बरामद कर मेडिकल जांच में भेजा़ जानकारी के अनुसार रामलाल मुमरू ने न्यायालय में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला कांड 35/14 दर्ज कराया था, जिसमें चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया़ मुख्य अतिथि किशुन मुमरू वर्तमान में जेल है़
बरारी थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने अवर निरीक्षक पीएन प्रसाद सदल बल को भेज कर गोबराही सिक्कट गांव से लड़की को बरामद किया़ थानाध्यक्ष ने बताया लड़की की बरामद्गी के बाद मेडिकल जांच के लिए कटिहार भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement