12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा किरात महादेव के स्थल का शिलान्यास

डंडखोरा: प्रखंड के बिलरपाड़ी स्थित मेमना धार में रविवार को बाबा किरात महादेव के विग्रह स्थिल का शिलान्यास किया गया. ई रंजीत सिन्हा के नेतृत्व में हुए शिलान्यास समारोह सह भजन-कीर्तन कार्यक्रम में डीएस कॉलेज के इगAू समन्वयक प्रो जगदीश चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस मौके पर जन समूह को […]

डंडखोरा: प्रखंड के बिलरपाड़ी स्थित मेमना धार में रविवार को बाबा किरात महादेव के विग्रह स्थिल का शिलान्यास किया गया. ई रंजीत सिन्हा के नेतृत्व में हुए शिलान्यास समारोह सह भजन-कीर्तन कार्यक्रम में डीएस कॉलेज के इगAू समन्वयक प्रो जगदीश चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस मौके पर जन समूह को संबोधित करते हुए ई सिन्हा ने कहा कि भारत के ईशान कोण का मुख्यद्वार कटिहार है.

आदिदेव किरात महादेव के पौराणिक व धार्मिक कृतित्व से उन्होंने रूबरू कराया. प्रो जगदीश ने कहा कि किरात महादेव सदियों से इस क्षेत्र के देवता हैं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक व सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा तभी हो सकती है, जब आध्यात्मिक चेतना जागृत होगी.

नमन कटिहार-आदिम कटिहार का विमोचन : इस अवसर पर ई सिन्हा की कृति ‘नमन कटिहार-आदिम कटिहार का विमोचन किया गया. प्रो जगदीश, प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह, राकांपा जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, अजय कुमार यादव, शंभू कुमार यादव, पंकज कुमार राय, काशी केवट, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण मंडल, रीता सिन्हा, नीलम शर्मा, आशा सिन्हा, माधुरी देवी, रामदुलारी देवी आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर संयोजक बनारसी शर्मा, भीम शर्मा, गुदरी राय, अशोक चौधरी, बबलू शर्मा, गजेंद्र शर्मा आदि बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें