19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों ने अंचल कार्यालय परिसर में किया हंगामा

फोटो नं. 32 कैप्सन – अंचल कार्यालय के संग प्रदर्शन करते महादलित.प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत के महादलितों ने बिहार सरकार की जमीन पर पिछले 23 वर्षों से कब्जा नहीं दिलाये जाने के विरोध में शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर में जम कर हो हंगामा किया. महादलित समुदाय के डोमा राय, टेपू राय, मीना […]

फोटो नं. 32 कैप्सन – अंचल कार्यालय के संग प्रदर्शन करते महादलित.प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत के महादलितों ने बिहार सरकार की जमीन पर पिछले 23 वर्षों से कब्जा नहीं दिलाये जाने के विरोध में शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर में जम कर हो हंगामा किया. महादलित समुदाय के डोमा राय, टेपू राय, मीना देवी, चंचला राय, ज्योतिन राय, जोगेन राय, रेणु देवी, विनोद राय, उर्मिला देवी, अकालू राय, नोगेन राय आदि कुल 38 असहायों की सुनने वाला बारसोई प्रखंड मुख्यालय में कोई नहीं है. उपर्युक्त महादलितों को अब से 23 वर्ष पूर्व प्रति एक एकड़ के हिसाब से 38 एकड़ जमीन (जो बिहार सरकार की थी) का परचा दिया गया है. विगत तीन दिनों से इनकी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. शनिवार को महादलितों का दल जब अपनी व्यथा लेकर अंचल कार्यालय आये तो अंचल कार्यालय के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. इस मामले में महादलितों का कहना है कि बारसोई सीओ मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस संबंध में बारसोई एसडीओ डॉ महेंद्र पाल का कहना है कि यह मामला बहुत गंभीर है तथा उनकी प्राथमिकता सदैव महादलितों के साथ है एवं जल्द ही इस मामले को डीसीएलआर के संज्ञान में देकर महादलितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें