19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालयों के आर्थिक दोहन के विरोध में होगा आंदोलन

प्रतिनिधि, कटिहारशहर के ललियाही शिवाजी नगर स्थित जेपी छात्र मोरचा के कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के महामंत्री अभिजीत झा ने की. बैठक के पश्चात लोजपा प्रदेश महासचिव सह मोरचा के संस्थापक समरेंद्र कुणाल ने कहा कि शिक्षा के नाम पर अभिभावक पर निजी स्कूलों द्वारा तरह-तरह का आर्थिक बोझ डाला जा […]

प्रतिनिधि, कटिहारशहर के ललियाही शिवाजी नगर स्थित जेपी छात्र मोरचा के कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के महामंत्री अभिजीत झा ने की. बैठक के पश्चात लोजपा प्रदेश महासचिव सह मोरचा के संस्थापक समरेंद्र कुणाल ने कहा कि शिक्षा के नाम पर अभिभावक पर निजी स्कूलों द्वारा तरह-तरह का आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. रि-एडमिशन, कॉपी, किताब, ड्रेस, अतिरिक्त क्लास आदि के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूली बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को कानून का भय नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं. सरकारी स्कूलों की बदतर शिक्षा व्यवस्था से बेहाल अभिभावक अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लोभ में अपने बच्चों के भविष्य बनाने के लिए पेट काट कर स्कूलों को फीस देने को मजबूर हैं. अभिभावक स्कूल प्रबंधन द्वारा झूठा अनुशासनात्मक कार्रवाई के भय से आर्थिक दोहन के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं. श्री कुणाल ने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून का निजी विद्यालयों द्वारा ध्वजियां उड़ायी जा रही है. बीपीएल धारक व कमजोर तबके के बच्चों के लिए बने आरक्षण व्यवस्था को लागू नहीं किया जा रहा है. इस मामले में शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को डीएम प्रकाश कुमार से जेपी छात्र मोरचा से जुड़े नेताओं का शिष्टमंडल मिल कर निजी स्कूल संस्थानों का मामला उठायेगा. मोरचा के महामंत्री अभिजीत झा ने कहा कि आगामी 20 अप्रैल को स्कूलों द्वारा आर्थिक दोहन के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में विकास सिंह, रकीब, मोनू, गुड्डू खान, काजल प्रसाद, विकास चौधरी, उमेश, प्रीतम आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें