कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गोशाला में गुरुवार को ग्यारह वर्षीय लड़की के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपी ने पीडि़ता व उसकी नानी को जान से मारने की धमकी देते हुए यह बात किसी से नहीं बताने की धमकी दी है.
शुक्रवार को मामला नगर महिला थाना पहुंचा, जहां पीडि़ता के बयान पर नगर महिला थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता अपने नानी के घर में रहती है. वह अपने घर में सोई थी. नानी कहीं काम से गयी थी.
इसी दौरान पड़ोसी रतन महतो उसके घर में घुस गया और उसे जान मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. उसके पश्चात आरोपी ने पीडि़ता के नानी को भी धमकी दी कि अगर इस बात की जानकारी किसी को दी, तो नानी-नातिन दोनों को जान से मार देंगे.
गुरुवार को नानी व नातिन की दहशत में कटी और शुक्रवार को दोनों नगर महिला थाना पहुंच कर घटना के संदर्भ में नगर महिला थाना रुबीकांत कच्छप को जानकारी दी. थानाध्यक्ष रूबीकांत ने घटना को लेकर पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी रतन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पीडि़ता की मेडिकल जांच नहीं हो पायी थी.