आजमनगर : नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो मिन्हाज ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी डीइओ को नहीं है. ये उनका मामला है. नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पत्रांक 40 के आलोक में प्रदेश भर के शिक्षक अनिश्चितकालीन सेवा पर चले गये हैं.
दूसरे दिन भी बंदी पूर्ण रूपेण सफल रहा है और बताया कि पत्रांक 40 की एक-एक प्रति संबंधित सभी विभाग को भेजा गया है. इस दौरान मो मिन्हाज, ललन विश्वास, मुजफ्फर राही, नरेंद्र कुमार, अपूर्व कुमार, प्रकाश कुमार, ऐहरार आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.