कटिहार: नियोजित शिक्षकों की एक सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राज्य सरकार के साथ पटना में वार्ता विफल होने के बाद गुरुवार को जिले भर के नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह ने सभी विद्यालय के खुली रहने व पठन-पाठन होने की बात कही है. इधर के परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्यामानंद शर्मा ने दावा किया है कि संघ के राज्य नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को पचास फीसदी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले जायेंगे.
श्री शर्मा ने कहा कि बेमियादी हड़ताल पर जाने की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दे दी गयी है. डीइओ श्री सिंह ने इस तरह की कोई सूचना मिलने से इंकार किया है. इधर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अब तक अपनी रणनीति की घोषणा नहीं की है. संघ ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की है. इस संघ से जुड़े नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के सामने प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया. संघ से जुड़े नेताओं ने कहा कि वे लोग आज पठन-पाठन में शामिल रहे. संघ के आह्वान पर ही गुरुवार को प्रदर्शन किया गया है.
प्रतिनिधि कोढ़ा के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षक ने बैठक आयोजित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही. गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ कोढ़ा के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार की अध्यक्षता में कोढ़ा हाइस्कूल के मैदान में सैकड़ों शिक्षक की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में प्रखंड सचिव अविनाश रविदास, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष जयचंद पासवान ने उपस्थित शिक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि आज मान सम्मान की बात आन पड़ी है. हम अपनी हक की लड़ाई में सहयोग कर सरकार से वेतनमान लेकर रहेंगे. मौके पर शिक्षक श्याम शंकर ठाकुर, पंकज भारती, राजेंद्र प्रसाद, उमेश सिंह, रूपेश कुमार, कवींद्र भारती, भारत भूषण, अरविंद आर्य, सागर कुमार, मो प्रवेज आलम, मो पेशकार, मो मैनुल हक, मुकेश दास, जयचंद्र यादव, वैभव, पीयूष, वीणा कुमारी, लक्ष्मी कुमार भारती के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एक जुट होकर अपने पूर्व के सभी मांगों को जब तक पूरा नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी शिक्षक रहेंगे.
प्रतिनिधि प्राणपुर के अनुसार, राज्य नियोजित संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय में रहा हड़ताल का असर. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन के प्रांगण में दर्जनों प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक मिथिलेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत शिक्षकों ने समान काम समान वेतन के संवैधानिक अधिकार की मांग पर सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया तथा सरकारी कार्य का बहिष्कार किया. प्रतिनिधि बलिया बेलौन के अनुसार, बलिया बेलौन क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर विद्यालय में ताला बंदी के बाद बच्चों को घर जाने की छुट्टी दे दी. क्षेत्र के मध्य विद्यालय बेलौन, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, कुरूम, बिझाड़ा, राशिदपुर, भेलागंज, बघवा आदि विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों द्वारा ताला बंदी की गयी.
प्रतिनिधि आजमनगर के अनुसार, वेतन बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश शिक्षक संघ के आह्वान पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री विरोधी नारे के साथ प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालय से लेकर बीआरसी में ताला जड़ा. संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज ने कहा कि तालाबंदी अनिश्चितकालीन है. पठन-पाठन ठप रहा. इस अवसर पर शिक्षकों ने वेतन चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाये.