कटिहार: शहर के वार्ड संख्या 44 के कादर टोला में छह से 14 वर्ष के बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय नहीं है. 141 बच्चों में से केवल 40 बच्चें ही आंगनबाड़ी केंद्र जाते है.
डीएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवकों की ओर से किये गये सर्वेक्षण में यह बातें सामने आयी है. समीक्षात्मक समापन समारोह में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि 216 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें पुरुषों की संख्या 537 और महिलाओं की संख्या 507 है. कार्यक्र म पदाधिकारी ने एक प्राथमिक विद्यालय तथा दो आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की आवश्यकता जतायी है. उन्होंनेे बताया कि केवल 45 घरों में ही शौचालय है. 118 परिवार को पेयजल सुविधा है. अध्यक्षता करते हुए पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने लगातार सात दिनों तक शिविर में रहकर सेवा कार्य किये जाने पर स्वयं सेवकों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान आयी समस्याओं का समाधान करने की जबावदेही कार्यक्रम पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों की बढ़ जाती है. मुख्य अतिथि विश्व विद्यालय राष्ट्रीय सेवा आयोग के समन्वयक डॉ अब्दुल लतीफ ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस टोला को तीन वर्ष तक के लिए गोद लिया गया है. विशिष्ट अतिथि डॉ एसएन मंडल ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य संबंधित सर्वेक्षण की समीक्षा की. स्वयंसेवक लखन कुमार शर्मा, अमरदीप आलेख ने सात दिनों के अनुभव से उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों को अवगत कराया. इस अवसर प5र डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, डॉ एके मिश्रा, डॉ हीरा लाल आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमेश्वर पंकज ने किया.