13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी को बनायें मजबूत

छोटी-छोटी समस्याओं का करें त्वरित निष्पानदन कटिहारः व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में आगामी 31 अगस्त को होने वाले मनरेगा पर विशेष लोक अदालत को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. तीन चरणों में होने वाले इस आयोजन में जिले के बारसोई अनुमंडल के मुखिया एवं पीआरएस शुक्रवार को उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित […]

छोटी-छोटी समस्याओं का करें त्वरित निष्पानदन

कटिहारः व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में आगामी 31 अगस्त को होने वाले मनरेगा पर विशेष लोक अदालत को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. तीन चरणों में होने वाले इस आयोजन में जिले के बारसोई अनुमंडल के मुखिया एवं पीआरएस शुक्रवार को उपस्थित हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बटेश्ववर नाथ पांडेय ने कहा कि आगामी 31 अगस्त को विशेष लोक अदालत में जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा से संबंधित वादों तथा अन्य समस्याओं से जुड़ेे आवेदन पत्रों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित मुखिया एवं पीआरएस से इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने पंचायतों से जुड़े छोटी-छोटी समस्याओं को त्वरित निष्पादन के लिए ग्राम कचहरी को मजबूत बनाने पर बल दिया. अवर न्यायाधीश प्रथम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजकुमार ने बताया कि अन्य दो अनुमंडलों के मुखिया एवं पीआरएस की बैठक की जायेगी. इस मौके पर लोक अदालत के गैर न्यायिक सदस्य सहित दर्जनों मुखिया एवं पीआरएस उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें