17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने प्रबंध समिति के गठन का मामला सदन में उठाया

प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधान सभा के चालू सत्र में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सदन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है कि पूरे राज्य में मध्य विद्यालय से उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधक समिति का गठन नहीं हुआ है. जिससे विद्यालय के विकास कार्यों में कठिनाइयों हो रही है. […]

प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधान सभा के चालू सत्र में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सदन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है कि पूरे राज्य में मध्य विद्यालय से उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधक समिति का गठन नहीं हुआ है. जिससे विद्यालय के विकास कार्यों में कठिनाइयों हो रही है. विधायक श्री प्रसाद के सवाल को स्वीकारते हुए शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बताया कि विभागीय अधिसूचना संख्या 259 दिनांक 22 फरवरी 2002 के आलोक में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रबंध समिति के गठन का निर्देश विभागीय पत्रांक 792 दिनांक 23 मार्च 2015 द्वारा दिया गया है. मंत्री के जवाब से असहमति जताते हुए विधायक श्री प्रसाद ने जानना चाहा कि जो मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय में उत्क्रमित हो गया है. वहां विद्यालय प्रबंध समिति का गठन होगा. लेकिन जिस उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मध्य विद्यालय भी समाहित है तो क्या मध्य विद्यालय के लिए जो विद्यालय शिक्षा समिति है वह भी कार्य करेगी.विद्यालय प्रबंध समिति भी एक साथ करेगी या 10 तक एक ही प्रबंध समिति कार्य करेगी. इस पर शिखा मंत्री ने कहा कि कानूनी रूप से दो अलग-अलग समिति कार्य वैसे विद्यालय में करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें