12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना अस्तित्व खो रहा है हवाई अड्डा

इस हवाई अड्डा पर उतर चुके हैं कई राजनीतिक दिग्गजप्रतिनिधि, कटिहारकटिहार का हवाई अड्डा अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा है. हवाई अड्डा के नाम से चौक बस गया है. कई मुहल्ले हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता है. लेकिन वर्तमान में हवाई अड्डा का जो मुख्य मैदान है, वह अतिक्रमण का शिकार हो […]

इस हवाई अड्डा पर उतर चुके हैं कई राजनीतिक दिग्गजप्रतिनिधि, कटिहारकटिहार का हवाई अड्डा अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा है. हवाई अड्डा के नाम से चौक बस गया है. कई मुहल्ले हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता है. लेकिन वर्तमान में हवाई अड्डा का जो मुख्य मैदान है, वह अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. लगभग तीन दशक पहले पूर्णिया प्रमंडल में एकमात्र हवाई अड्डा (सिविलियन) कटिहार में ही था. पूर्णिया में वायु सेना का हवाई अड्डा था, जो वर्तमान में भी है. लेकिन कटिहार के इस हवाई अड्डा का एक अलग महत्व था. लेकिन प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह हवाई अड्डा अपना अस्तित्व खोता चला गया और वर्तमान में ऐसी स्थिति है कि हवाई अड्डा का जमीन लोग अतिक्रमित कर रहे हैं और इसका नाम मिटाने पर तुल गये हैं. कई दिग्गज उतर चुके हैं यहांराजनीति के कई दिग्गज इस मैदान पर उतर कर कई सभाएं किये हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी इत्यादि लोग भी इस हवाई अड्डा की शोभा बढ़ा चुके हैं. लेकिन उचित देख-रेख व प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह हवाई अड्डा अपनी किस्मत पर आंसू बहाने को विवश है. संचार प्रणाली व्यवस्था उपलब्धविमान पत्तन प्राधिकरण का कार्यालय भेरिया रहिका क्षेत्र में अवस्थित है. इस कार्यालय से विमान को रास्ता बताया जाता है. लेकिन हवाई अड्डा नहीं रहने के कारण इस कार्यालय का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें