20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली का पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन थाना में थानाध्यक्ष अनुपम कुमार की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित होकर होली शांति के माहौल में मानने के लिए आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की बात कहे. थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने जानकारी […]

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन थाना में थानाध्यक्ष अनुपम कुमार की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित होकर होली शांति के माहौल में मानने के लिए आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की बात कहे. थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने जानकारी दी कि होली को लेकर शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. साथ ही होली में हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर हाल में आपसी सौहार्द्र बने रहना चाहिए. वहीं पूर्व मुखिया मो शाहिद हुसैन ने कहा कि रंगों का त्योहार है. लेकिन रंग देने में किसी से जबरदस्ती नहीं करना चाहिए. वहीं लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मो एकबाल हुसैन ने कहा कि यहां के लोग सभी त्योहार मिल कर मनाते हैं. होली भी मिल कर मनायेंगे. मुखिया प्रतिनिधि मो रउफ आलम, पैक्स अध्यक्ष मो मेराज आलम, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, लालू रजक आदि ने भी विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें