फोटो नं. 38 कैप्सन-कार्य का निरीक्षण करते प्रतिनिधि, आजमनगरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना में लाखों का वारा-न्यारा करने का आरोप ग्रामीणों ने विरोध जता कर किया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के शीतलमणि-नेपड़ा पथ निर्माण का है. निर्माण कार्य 13 अक्तूबर 2014 को शुरू हुआ है कि प्राक्कलित राशि 155.32 लाख है तथा अनुरक्षण की अवधी पांच वर्ष है. अनुरक्षण की राशि 13.21 लाख रखी गयी है. उक्त सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए कार्य किये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण जतिन शर्मा, सुबोल शर्मा, सुधीर शर्मा, मो मोहबीर, मो असराफुल, नुरूल हौदा, धारू पाल, विजेंद्र शर्मा, वैधनाथ शर्मा, डॉ मुरारी शर्मा आदि ग्रामीणों ने संवेदक जीतेंद्र कुमार यादव पर व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत महेशपुर के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह ने निर्माण कार्यस्थल का ग्रामीणों संग निरीक्षण किया और कहा कि कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता युक्त कार्यों में पुरानी ईंट, जिसकी श्रेणी तृतीय है आदि अनियमितता युक्त कार्य किया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी श्री सिंह द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल को अवगत करा दिया गया है और बताया कि संवेदक की मनमानी की शिकायत ग्रामीण कार्य विकास पटना को भेजा जायेगा. संवेदक के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग की जायेगी. निर्माण कार्य स्थल के जेई जलांधर ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप सत्य पाये जाने पर संवेदक के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता
फोटो नं. 38 कैप्सन-कार्य का निरीक्षण करते प्रतिनिधि, आजमनगरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना में लाखों का वारा-न्यारा करने का आरोप ग्रामीणों ने विरोध जता कर किया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के शीतलमणि-नेपड़ा पथ निर्माण का है. निर्माण कार्य 13 अक्तूबर 2014 को शुरू हुआ है कि प्राक्कलित राशि 155.32 लाख है तथा अनुरक्षण की अवधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement