19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट में एक घायल

फाटो नं. 44 कैप्सन – घायल से पूछताछ करते पुलिसप्रतिनिधि, मनिहारमनिहारी थाना के कुमारीपुर पंचायत स्थित रसूलपुर में भूमि विवाद के मामले में मारपीट में एक लड़की घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार भूमि विवाद में पंचायती के दौरान मिन्हाज खातून (14) पिता मो जरीफ आलम के साथ मारपीट की गयी थी. जिसे परिजनों ने […]

फाटो नं. 44 कैप्सन – घायल से पूछताछ करते पुलिसप्रतिनिधि, मनिहारमनिहारी थाना के कुमारीपुर पंचायत स्थित रसूलपुर में भूमि विवाद के मामले में मारपीट में एक लड़की घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार भूमि विवाद में पंचायती के दौरान मिन्हाज खातून (14) पिता मो जरीफ आलम के साथ मारपीट की गयी थी. जिसे परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. रसूलपुर निवासी जरीफ आलम ने बताया कि मेरे पिताजी ने मेरे हिस्से के पैतृक जमीन से मेरे चारों भाइयों को केवाला बिक्री कर जमीन दे दी थी. इसको लेकर मैने अंचल कार्यालय में जमीन के मोटेशन पर रोक लगायी थी. इसी बात को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एक बैठक बुलायी थी. इस बैठक में मेरी बेटी मिन्हाज खातून भी मौजूद थी. इसी क्रम में उसको मैने घर जाने को कहा. घर जाने के क्रम में लोकमान बगान होते पहुंची. जुबी, जुबेदा खातून, अख्तरी, रूबीना, मो हसीब, रेजाबुल ने मारपीट की. हल्ला सुन कर मैं गया तो मेरी बेटी बेहोशी की हालत जमीन पर गिरी पड़ी थी. उसे इलाज के अनुमंडल अस्पताल लाया गया. मनिहारी थाना के अनि हरेराम हरिजन ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंच कर घायल मिन्हाज के परिजनों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार घायल मिन्हाज के पिता ने मनिहारी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें