अमदाबाद : प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी में लगातार जल स्तर वृद्धि होने से खाटी टोला गांव के समीप कटाव तेजी से हो रहा है. जिससे शंकर बांध करीब पांच सौ मीटर से अधिक कटकर गंगा नदी में विलिन हो गया है.
गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में गंगा एवं महानंदा नदी में कटाव जगह–जगह पर हो रहा है. लेकिन विभाग कटाव रोधक कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है. बाढ़ के दिनों में जब कटाव होता है तो विभाग ने फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य करना प्रारंभ करते है.
विभागीय पदाधिकारी भी सवाल उठता है कि गंगा एवं महानंदा नदी जहां प्रत्येक वर्ष कटाव होती है वहां बाढ़ आने से पहले एंटी रोजन का कार्य क्यों नहीं किया जाता है. ग्रामीणों की माने तो कटाव स्थल पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होता है. फ्लड के समय में फ्लड फाइटिंग के तहत कटाव स्थल पर आनन फानन में विभाग द्वारा कार्य निबटा लिया जाता है.