घटना को लेकर परिजनों ने घायल पिता व पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के अनुसार कुरसेला अयोध्यागंज बाजार निवासी अमित पोद्दार अपने हार्डवेयर के दुकान पर था. उसी क्रम में कमलनाथ पोद्दार, विश्वनाथ यादव धारदार हथियार से लैस होकर उसके दुकान पर आ धमका व अमित की पिटाई करने लगा. अमित की शोर सुनकर पिता मित्रनाथ पोद्दार घर से दुकान पर आया तो देखा कि आरोपी अमित पर दबिया से प्रहार कर रहा है. जिसे देख मित्रनाथ ने हाथ अमित की ओर बढ़ा दिया. जिससे मित्रनाथ का एक उंगली कट गया.
जिसे देख आरोपी वहां से निकलते बने. घटना को देख परिजन स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना बाबत स्थानीय थाना में घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.