कटिहार: रेलवे स्टेशनों की साफ -सफाई आउट सोर्सिंग के जरिये वर्षों से करायी जा रही है. कटिहार जंक्शन में इंप्रेशन प्राइवेट सर्विसेस को ट्रेनों की बोगी, प्लेटफॉर्म, ट्रैक आदि की सफाई के अलावा बोगियों में पानी डालने के कार्य में लगे हुए हैं. संस्था के द्वारा तीन शिफ्ट में कार्य किये जाने का प्रावधान है. स्टेशन पर कुल सात प्लेटफॉर्म है.
सफाई के लिए दो सुपरवाइजर, एक इंचार्ज, एक स्टोर कीपर, दो टेक्नीशियन सहित 125 सफाई कर्मी है. वहीं साफ -सफाई के लिए छह प्लेटफॉर्म क्लीनर मशीन, आठ ट्रैक क्लीनिंग मशीन, चार वीजार्ड मशीन, छह क्लीपर मशीन, चार वेक्यूम क्लीनर मशीन व दो सिंगल डिस मशीन है. इसमें कुछ तो ठीक ठाक है. शेष खराब व बेकार पड़ा है.