17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारी कोसी में दिखा डॉलफिन, मारने का प्रयास

कोढ़ा. प्रखंड के कोलासी स्थित कारी कोसी में पांच डॉलफिन होने की सूचना प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से कोलासी कारी कोसी पुल के पास से विनोदपुर सीमा तक लगातार प्रत्येक दिन पांच डॉलफिन को क्षेत्र के लोगों ने देखा है. नदी में पानी का बहाव व लगातार जलस्तर के […]

कोढ़ा. प्रखंड के कोलासी स्थित कारी कोसी में पांच डॉलफिन होने की सूचना प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से कोलासी कारी कोसी पुल के पास से विनोदपुर सीमा तक लगातार प्रत्येक दिन पांच डॉलफिन को क्षेत्र के लोगों ने देखा है. नदी में पानी का बहाव व लगातार जलस्तर के कम हो जाने से कई जगह डॉलफिन जमीन में फंस जाते हैं. कई असामाजिक तत्व द्वारा डॉलफिन पर तेज धारदार हथियार से हमला भी किया था, लेकिन इस हमले में डॉलफिन बच गयी. पंचायत के मुखिया सुधा देवी, समाजसेवी नरेंद्र मिश्र, सर्वजीत प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से कोसी में डॉलफिन को देखा जा रहा है. जिसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था वन विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को करनी चाहिए अन्यथा जिस प्रकार जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. लोग डॉलफिन का शिकार कर मार डालेंगे. सुरक्षा के लिए वन विभाग एवं प्रशासन को नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करा कर डॉलफिन को बाहर निकाल गहरे पानी में भेजा जाय. वहीं कारी कोसी में प्रत्येक दिन डॉलफिन को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें