फोटो संख्या-1 कैप्सन-बैठक में उपस्थित नि:शक्त व अन्य लोग. प्रतिनिधि, कटिहारकोसी क्षेत्रीय नि:शक्त, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के द्वारा संचालित जिला नि:शक्त पुनर्वास केंद्र सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय बैठक सचिव शिवशंकर रमानी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार के द्वारा प्रस्ताविक नि:शक्तों के विशेष शिविर में संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को लगने एवं शिविर को सफल बनाने में मदद करने का निर्णय लिया गया. इसमें नि:शक्तों प्रमाण पत्र, रेलवे आरक्षण पास बिहार नि:शक्तता पेंशन, कृत्रिम अंग, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, उपस्कर उपकरण के लिए शारीरिक जांच कर चयन किया जायेगा. इसमें निर्णय लिया गया कि नि:शक्तों को मुखिया के सलाहकार बनाने में आरक्षण देना, कृषि सलाहकार बनाने का भी आरक्षण देने को लेकर एक मांग पत्र जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर अवगत करायेंगे. इसमें निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को नि:शक्तों का क्रिकेट मैच खेला जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्राणपुर के प्रखंड सचिव लोकनाथ मंडल, फकरे आलम, सुमित्रा देवी, मो शेखू खान, जितेंद्र कुमार, सनातन कुमार समेली, मनोज सिन्हा, धनेश्वर साह, वरुण कुमार कुरसेला, मीरा देवी, मो सहादत डंडखोरा, राकेश कुमार चौरसिया अमदाबाद, लीलाधर समेली, सीताराम राय, डंडखोरा, रंजीत कुमार विश्वास, मेघनाथ सिंह मनसाही, दिनानाथ सिंह बारसोई, रंजु देवी कुरसेला, सूर्यनारायण, मो राशिद आलम, मो मामून रसीद कोढ़ा, नंदलाल मंडल अमदाबाद, शमीमुद्दीन प्राणपुर, मो फिरोज आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
नि:शक्तों की स्थिति सुधारने पर बल
फोटो संख्या-1 कैप्सन-बैठक में उपस्थित नि:शक्त व अन्य लोग. प्रतिनिधि, कटिहारकोसी क्षेत्रीय नि:शक्त, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के द्वारा संचालित जिला नि:शक्त पुनर्वास केंद्र सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय बैठक सचिव शिवशंकर रमानी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार के द्वारा प्रस्ताविक नि:शक्तों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement