फोटो नं. 43 कैप्सन-साइकिल राशि का वितरण करते जिप सदस्य व अन्य. प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मद नगर राजधानी में सोमवार को शिविर आयोजित कर 35 छात्र-छात्राओं के बीच 2500 रुपया के दर से कुल 87500 साइकिल राशि वितरण किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने बच्चों के बीच उक्त राशि अपने हाथों से वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब घर-घर लड़की मैट्रिक पास मिलने लगी है. अब गांव की बेटी प्रतिदिन विद्यालय आ रही है. वह पढ़ लिख कर अपने समाज, मां-बाप का नाम रोशन कर रही है. पोशाक राशि व साइकिल राशि मिलने से बच्चों का हौसला बुलंद हुआ है. साइकिल मिलने से बच्चे अब समय पर विद्यालय पहुंचते हैं तथा समय घर पहुंच जाती है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन कुमार हिमांशु ने बताया कि 35 छात्र-छात्रा को साइकिल राशि व 27 छात्रा के बीच एक हजार रुपया के दर से कुल 27000 पोशाक राशि वितरण किया गया. जबकि 8 पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रा को 1800 रुपया के दर से छात्रवृत्ति की राशि दी गयी है. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष वकील राम, सचिव शीला देवी, शिक्षा प्रेमी मो बसीरउद्दीन, वरीय शिक्षक अखिलेश कुमार मंडल, जहांगीर आलम, मो शराफत हुसैन, मारूफ आलम, महफुज आलम, देवत्तम कुमार, टोला सेवक टिंकू कुमार, ग्रामीण मो कफील, मो जासो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विद्यार्थियों के बीच किया साइकिल राशि वितरित
फोटो नं. 43 कैप्सन-साइकिल राशि का वितरण करते जिप सदस्य व अन्य. प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मद नगर राजधानी में सोमवार को शिविर आयोजित कर 35 छात्र-छात्राओं के बीच 2500 रुपया के दर से कुल 87500 साइकिल राशि वितरण किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement