फोटो नं. 34 कैप्सन-एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में बुधवार को महीनों से ठप पड़े एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 17 की जिला पार्षद सदस्य रूकमणि देवी एवं क्षेत्र संख्या 18 के जिला पार्षद नौशाद आलम ने फीता काटने के पश्चात हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस सेवा का परिचालन आरंभ किया. वहीं स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में आज शून्य से लेकर एक वर्ष तक बच्चें को पांच गंभीर बीमारियों क्रमश: डिपथेरिया, कुकुरखांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी एवं हिब से निजात दिलानेवाला सुई पेंटावैलेंट का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन राय की उपस्थिति में एएनएम प्रमिला कुमारी द्वारा कुम्हड़ी ग्राम निवासी हसनैन आलम की दो माह की पुत्री कनीज फातमा एवं कदवा ग्राम निवासी विनय कुमार विश्वास की दो माह की बच्ची नलिनी कुमारी को देकर किया गया तथा एंबुलेंस द्वारा उन्हें उनके घर तक जिला पार्षद रूकमणि देवी द्वारा हरी झंडी देने के पश्चात भेजा गया. इस अवसर पर महम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मल्लिक नईद इस्लाम, मॉनिटर संजय तिवारी, डॉ शहनवाज, डॉ मन्नान, रोगी कल्याण समिति के शंभूनाथ सिंह, एएनएम बिमल कुमारी, लिपिक पंकज कुमार राय, विकास कुमार, राजेश कुमार भगत सहित कई एएनएम, आशा उपस्थित थे. महीनों से ठप पड़े एंबुलेंस सेवा चालू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष देखा गया.
BREAKING NEWS
दुर्गागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सेवा शुरू
फोटो नं. 34 कैप्सन-एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में बुधवार को महीनों से ठप पड़े एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 17 की जिला पार्षद सदस्य रूकमणि देवी एवं क्षेत्र संख्या 18 के जिला पार्षद नौशाद आलम ने फीता काटने के पश्चात हरी झंडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement