फोटो नं. 31 कैप्सन-पोशाक राशि का वितरण करते प्रतिनिधि, बरारी, एसजेएमसी प्लस टू उच्च विद्यालय सेमापुर बरारी में कक्षा नौ से ग्यारह तक के छात्र-छात्राओं के बीच 77 लाख 98 हजार की पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. समाजसेवी घरभरण मेहता, पंचायत के मुखिया परवेज आलम, प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर ने संयुक्त रूप से छात्रों के बीच वितरण किया. पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति शिविर में प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर ने बताया 1074 विद्यार्थियों के बीच साइकिल, 917 के बीच पोशाक एवं 4474800 रुपये की राशि का छात्रवृत्ति का वितरण विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. जो जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत थी. इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, विभाष कुमार सिंह, ज्वाला प्रसाद नियारिया, देवेंद्र नाथ पाल, मो इनामुल हक, कौशल कुमार, हीरालाल दास, लिपिक कैलाश चंद्र मंडल, संतोष कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. वहीं मध्य विद्यालय सोफीचक मरघीया में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण 596 विद्यार्थियों के बीच किया गया. राशि वितरण समारोह में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो परेजुल हक, उपसरपंच सनाउल्लाह, सचिव उषा देवी, प्रधानाध्यापक संजय कुमार मंडल ने बच्चों के बीच राशि का वितरण किया. प्रधानाध्यापक संजय कुमार मंडल ने बताया पोशाक में 594 विद्यार्थियों के बीच एवं छात्रवृत्ति में 596 विद्यर्थियों के बीच किया गया. पोशाक, छात्रवृत्ति वितरण शिविर में विद्यालय के प्रशिक्षक मनीष राय, नजमूल हक, राजेश कुमर रमण, इशरत जहां, सितारा, जस्मीन आरा, अफरीन जहां, यास्मीन आरा, मोहन ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पोशाक, साइकिल व छात्रवृति राशि का किया गया वितरण
फोटो नं. 31 कैप्सन-पोशाक राशि का वितरण करते प्रतिनिधि, बरारी, एसजेएमसी प्लस टू उच्च विद्यालय सेमापुर बरारी में कक्षा नौ से ग्यारह तक के छात्र-छात्राओं के बीच 77 लाख 98 हजार की पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. समाजसेवी घरभरण मेहता, पंचायत के मुखिया परवेज आलम, प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर ने संयुक्त रूप से छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement