कटिहार: हाजीपुर के महानार विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुंशी लाल राय की लंबी बीमारी के बाद निधन होने से राजद परिवार में शोक व्याप्त है. प्रदेश राजद महासचिव शिवप्रकाश महतो ने बताया कि श्री राय गरीबों व महादलितों के हक और हकूक की लड़ाई में हमेशा साथ दिये थे.
उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है. इस मौके पर राजद परिवार ने शोक संतृत्प परिवार को संतावना देते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.