कदवा: कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी ग्राम निवासी सह शिक्षक अरुण कुमार सिंह के घर मंगलवार को दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई. इस घटना से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षक अरुण कुमार सिंह के घर के ताले को मास्टर चाबी से खोल कर गोदरेज में रखे पांच भर सोना के आभूषण व साठ हजार रुपये नकद लेकर चोर फरार हो गये. शिक्षक अरुण कुमार सिंह अपने आवास के महज सौ गज की दूरी पर अवस्थित दुर्गा प्रसाद मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत अपनी ड्यूटी पर थे.
उनकी पत्नी अलका कुमारी प्राथमिक विद्यालय महम्मदपुर में शिक्षिका हैं. चोरों ने घर को सुना पाकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. श्री सिंह ने चोरी की घटना की लिखित सूचना कदवा पुलिस को दी है. विदित हो कि आज से लगभग एक माह पूर्व भी इनके घर चोरी की घटना घटी थी. इसमें नकद राशि 26 सौ रुपये व चांदी के गहने चोरों द्वारा चोरी की गयी थी. मालूम हो कि कदवा थाना मुख्यालय से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर यह चोरी की घटना घटी है.
इतना ही नहीं पिछले एक माह से कदवा थाना मुख्यालय से एक किलोमीटर के अंतराल में कुम्हड़ी, दुर्गागंज व महम्मदपुर ग्राम में एक दर्जन से भी अधिक घरों में चोरी की घटना घट चुकी है. लोगों का कहना है कि चोरों का एक गिरोह है, जो स्थानीय लोगों के दिये गये सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. शिक्षक अरुण कुमार सिंह के घर हुई चोरी की घटना की प्राथमिकी समाचार प्रेषण तक दर्ज नहीं की गयी है.