20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों ने नाबालिग को बेचा

कुरसेला (कटिहार) : बिचौलियों ने नवाबगंज पूरब टोला गांव निवासी एक 13 वर्षीय किशोरी को उत्तर प्रदेश के कथित लोगों के पास बेच दिया. किशोरी शुक्रवार की रात आम्रपाली ट्रेन से उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ चली गयी. किशोरी को बेचने का काम गांव के दो पुरुष और तीन महिला बिचौलियों ने किया. मामला […]

कुरसेला (कटिहार) : बिचौलियों ने नवाबगंज पूरब टोला गांव निवासी एक 13 वर्षीय किशोरी को उत्तर प्रदेश के कथित लोगों के पास बेच दिया. किशोरी शुक्रवार की रात आम्रपाली ट्रेन से उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ चली गयी. किशोरी को बेचने का काम गांव के दो पुरुष और तीन महिला बिचौलियों ने किया. मामला तब उजागर हुआ, जब पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार व भूमिका विहार के दिनेश कुमार को इसकी भनक लगी. पड़ताल में किशोरी को बेचे जाने की स्थिति स्पष्ट हुई.
ग्रामीणों के साथ मुखिया ने महिला दलाल सीमा देवी को पकड़ कर पूछताछ की. महिला दलाल ने पूछताछ में बताया कि किशोरी को उत्तर प्रदेश लोगों के हाथ सौंपने के कार्य में उनके अलावा गांव के ही योगेंद्र मंडल, महेंद्र मंडल व क्रमश: इन दोनों की पत्नी शीला देवी, शिरोमनी देवी शामिल थी. गांव से दोपहर में किशोरी को ले जाकर कुरसेला रेलवे स्टेशन के समीप के खेरिया गांव में रखा.
रात में किशोरी को उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ आम्रपाली ट्रेन पर चढ़ाया गया. महिला दलाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश से किशोरी को खरीदने दो लोग आये हुए थे. किशोरी को कितनी राशि के बदले उत्तर प्रदेश लोगों के हाथों सौंपा गया. यह बात उसे पता नहीं है. किशोरी को साथ यूपी ले जानेवाले लोगों के नाम भी जानकारी उसे नहीं है.
माता-पिता ने लगायी गुहार : बेची गयी किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी पशु चारा के लिए शीला देवी व शिरोमनी देवी के साथ शुक्रवार दोपहर घर से निकली थी. शाम होने पर जब वह घर नहीं लौटी ,तो बेटी के साथ गये महिलाओं से जाकर पूछा, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसकी जानकारी मुरादपुर पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार व भूमिका विहार के दिनेश कुमार को दी. संदेह आधार पर किये गये पूछताछ में महिला दलाल ने उनकी बेटी को बेचे जाने की बात स्वीकारी. किशोरी के मां के साथ पिता ने पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी है.
आक्रोशित हो उठे ग्रामीण : महिला दलाल सीमा देवी के माध्यम से किशोरी को बेचे जाने की जानकारी पर ग्रामीण भड़क उठे. गांव की महिलाओं ने महिला दलाल की पिटाई करते हुए दूसरे महिला दलालों को ढूंढ़ना शुरू कर दिया. इस दौरान बाकी दो महिला दलाल ग्रामीणों के गिरफ्त में आ गये. गिरफ्त में आये महिला दलालों की भी महिलाओं ने पिटाई की. ग्रामीणों ने तीनों महिला दलालों को कुरसेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया. किशोरी के माता-पिता ने पुत्री की बरामदगी का गुहार लगाते हुए कुरसेला थाना में मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मामले को कटिहार महिला थाना के हवाले किया गया है.
मामले की जानकारी मिली है. कुरसेला थानाध्यक्ष को मामले की जांच का निर्देश दिया है.
छत्रनील सिंह, एसपी
इस तरह के जघन्य कुकृत्य के लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. पुलिस को किशोरी की बरामदगी के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.
विभाष चंद्र चौधरी, विधायक, बरारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें